फ़िल्म की सफलता की दुआ के लिए अभिनेता मुकेश जे भारती पहुँचे बरेली

फ़िल्म के अभिनेता मुकेश जे भारती अपने फ़िल्म के अन्य कलाकार शोमा राठौड़ ( भाभीजी घर पर हैं फ़ेम अम्माजी ) तथा फ़िल्म की प्रोडूसर मंजु भारती के साथ अपने शहर बरेली पहुँचे तथा उन्होंने बरेली के धार्मिक स्थलों पर जाकर माथा टेका।

Apr 29, 2022 - 22:55
May 7, 2022 - 23:06
 0
फ़िल्म की सफलता की दुआ के लिए अभिनेता मुकेश जे भारती पहुँचे बरेली

मुंबई : हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म “प्यार में थोड़ा ट्विस्ट“ की निर्माता मंजु भारती हैं। यह फ़िल्म विवेक फ़िल्मस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है। फ़िल्म के अभिनेता मुकेश जे भारती अपने फ़िल्म के अन्य कलाकार शोमा राठौड़ ( भाभीजी घर पर हैं फ़ेम अम्माजी ) तथा फ़िल्म की प्रोडूसर मंजु भारती के साथ अपने शहर बरेली पहुँचे तथा उन्होंने बरेली के धार्मिक स्थलों पर जाकर माथा टेका। जैसे धोपेश्वरनाथ मंदिर , मॉडल टाउन गुरुद्वारा व मज़ार और चर्च में जाकर फ़िल्म की सफलता की दुआ माँगी,  साथ ही बरेली के युवाओं से रूबरू होने के लिए रोहिलखंड बरेली इंटर्नैशनल यूनिवर्सिटी व खंडेलवाल कॉलेज का दौरा किया।
      
माननीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार जी ने अभिनेता मुकेश जे भारती को हार्दिक बधाई दीं तथा उत्तर प्रदेश सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। फ़िल्म का संगीत स्वर्गीय बप्पी लहिरी द्वारा दिया गया है जिसमें बप्पी लहिरी जी का गाया हुआ आख़िरी गीत है। ये फ़िल्म बप्पी लहिरी की आख़िरी फ़िल्म है। इस फ़िल्म में सारे जाने माने कलाकारों जैसे गोविंद नामदेव , राजेश शर्मा , अतुल श्रीवास्तव , अलका अमीन , शोमा राठौड़ जैसे दिग्गज़ कलाकारों ने काम किया है। इसमें मुकेश जे भारती व ऋचा मुखर्जी मुख्य किरदार में हैं । फ़िल्म ऑल इंडिया रिलीज़ हुई है तथा लोगों को लुभा रही है ।

 

Mamta Choudhary Bolly Chakkar is world of Bollywood, Celeb Gossips, Movie Reviews, Television and Music.