अपनी फिल्म लावास्ते के लिए जयपुर आए अभिनेता ओमकार कपूर

May 26, 2023 - 14:57
 0
अपनी फिल्म लावास्ते के लिए जयपुर आए अभिनेता ओमकार कपूर
Actor Omkar Kapoor came to Jaipur for his film Lavaste


फिल्म प्यार का पंचनामा से सुर्खियों में आए एक्टर ओमकार कपूर ने कहा कि मौजूदा बॉलीवुड दौर कंटेंट बेस्ड हो गया है। दर्शकों का पसंद भी वक्त के साथ बदल रही है। बेशक नजर बदल रही है तो नजरिया तो बदलेगा ही। एक्टर ओमकार कपूर ने यह बात यहां सीज्जलिन सीजर्स पर एडिव प्रोडक्शंस की बॉलीवुड मूवी ला वास्ते के एक प्रमोशनल इवेंट में मीडिया से मुखातिब होकर कही। 

अभिनेता ओमकार कपूर ने बताया कि इस फिल्म का ताना-बाना ऐसे लावारिस लाशों के इर्द-गिर्द बुना गया है जिनके वारिस जिन्दा हैं पर, वे अपने खून के रिश्तों को अनदेखा कर रहे हैं। यह वास्तव में एक सामाजिक त्रासदी है। यह फिल्म ऐसे लोगों को अपनी मिट्टी, संस्कृति की तरफ लौटने को मजबूर करेगी, जो अपनी तरक्की को विदेश बस गए हैं और पैरेंट्स को भूल गए हैं। इस फिल्म का कथानक वाकई बेहद संजीदा है। इससे भी संजीदा यह है कि अंत्येष्टि को लेकर अपनों का इंतजार  करती लाश को अंत तक अपनों के आने आस बरकरार रहती है।

मेरी तमन्ना हुई पूरी :- 
छोटा बच्चा जानकर मुझको ना समझा ना रे...गीत से छोटेपन में सुर्खियों बंटोर चुके एक्टर ओमकार ने कहा कि मेरी दिली ख्वाहिश थी कि ला वास्ते सरीखी मूवी करुं मेरी तमन्ना पूरी हुई।

फिल्म में को-एक्ट्रेस नहीं पर मनोरंजक मसाला है भरपूर :- 
 ओमकार ने बताया उन्होंने इस फिल्म में बीटेक स्नातक सत्यांंश का किरदार निभाया है जो ऐसे लाशों की अंतिम संस्कार करता है जो उसके अपने नहीं है। इस संवेदनशील फिल्म में एक्ट्रेस नहीं है। इसके बाद भी मनोरंजन का पूरा मसाला पिराने का प्रयास किया गया है। इससे पहले सीज्जलिन सीजर्स के सीईओ वनीश चुघ और डायरेक्टर दीपाली चुघ ने फिल्म टीम का फ्लोरल वेलकम किया।

सच्चाई के वास्ते छत्तीसगढ़ के एक गांव में की शूटिंग :- 
निर्देशक सुदेश कनौजिया ने बताया कि फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के एक गांव में की गई, जिसकी सच्चाई फिल्म कहानी को संपुष्ट करती है। 
फिल्म का मकसद लावारिस लाशों की खातिर लोगों को एकजुट करना है जो हमारे समाज में मौजूद अमानवीयता और त्रासदी पर प्रकाश डालना है।

संस्कार, संस्कृति और परंपरा को बदस्तूर कायम करेगी यह फिल्म :- 
निर्माता आदित्य वर्मा ने कहा कि  हमारे समाज में लावारिस लाशों की अनकही त्रासदी को शिद्दत से गुंथी गई है जो हमारे संस्कार, संस्कृति और परंपरा को बदस्तूर कायम करेगी। 

इन्होंने किया अभिनय :- 
इस फिल्म में ओमकार कपूर के अलावा मनोज जोशी, बृजेंद्र काला, उर्वशी एस शर्मा, शुभांगी लतकर, आदित्य वर्मा और विकास गिरी ने  अभिनय  किया है।

फिल्म ला वास्ते 26 मई  को सिनेमाघरों रिलीज  होगी। फिल्म में मनोज नेगी ने  संगीत दिया गया है, जिसमें महान सोनू निगम, कैलाश खेर और स्वानंद किरकिरे ने आवाज दी है।

Mamta Choudhary Bolly Chakkar is world of Bollywood, Celeb Gossips, Movie Reviews, Television and Music.