मॉडलिंग के बाद अब फिल्मों में भी दिखाई देंगी अल्मोड़ा की गीतिका आर्य
बीकानेर (राजस्थान) : मिस ग्लोबल उत्तराखंड जीतने के बाद गीतिका आर्य बनी गुर्लक्स मिस इंडिया।उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने शुरुआती दिनों मे काफी मेहनत की।गीतिका आर्य ने एक वर्ष में बहुत सारे खिताब अपने नाम किए हैं।सबसे पहले इनको मिस उत्तराखंड के अवॉर्ड से नवाजा गया था और इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया।आगे बढ़ती ही गई एक वर्ष में गीतिका ने फैशन शो और मॉडलिंग में बहुत ही नाम कमाया।बहुत सारे एल्बम सॉन्ग तथा वेब सीरीज में काम किया।
अभी हाल में ही मुंबई में एक फैशन शो में भाग लेकर अपनी जीत करके गीतिका ने ख़िताब अपने नाम किया।अब गीतिका आगे की तैयारी कर रही हैं। गीतिका उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली है।गीतिका अपने पिता हरिश आर्य और माता लीला देवी का सपना पूरा करना चाहती है।गीतिका के माता-पिता इनको पर्दे पर देखना चाहते थे।वो सपना अब सच होता नजर आ रहा है। इस वर्ष गीतिका काफी फिल्म और टीवी सीरयल की शूटिंग करेंगी जो दर्शकों को जल्दी ही देखने को मिलेंगी।