भाइयों वाली केमेस्ट्री फिर लेकर आ रहे, ‘जामताड़ा’ से सुर्खियों में आए अंशुमन पुष्कर और स्पर्श श्रीवास्तव ने अपने इस अटूट रिश्ते के बारे में बात की

23 सितंबर को रिलीज हो रहे ‘जामताड़ा’ के दूसरे सीजन में अंशुमन और स्पर्श, एक बार फिर भाइयों का किरदार निभा रहे हैं।

Sep 22, 2022 - 10:45
 0
भाइयों वाली केमेस्ट्री फिर लेकर आ रहे, ‘जामताड़ा’ से सुर्खियों में आए अंशुमन पुष्कर और स्पर्श श्रीवास्तव ने अपने इस अटूट रिश्ते के बारे में बात की
भाइयों वाली केमेस्ट्री फिर लेकर आ रहे, ‘जामताड़ा’ से सुर्खियों में आए अंशुमन पुष्कर और स्पर्श श्रीवास्तव ने अपने इस अटूट रिश्ते के बारे में बात की

नेटफ्लिक्स के ‘जामताड़ा: सबका नंबर आएगा’ और भी ट्विस्ट और बड़े घोटालों के साथ एक बार फिर जल्द दस्तक देने वाला है। 23 सितंबर को यह शो नए सीजन के साथ लौट रहा है। दूसरा सीजन सत्ता की हलचल पर केंद्रित होगा, क्योंकि इसमें नए खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। अत्याचारियों और पीड़ितों के बीच संघर्ष पहले से भी कहीं ज्यादा गहराने वाला है। स्पसर्श श्रीवास्तैव और अंशुमन पुष्कटर ने पहले सीजन में पर्दे पर प्याकर और नफरत के अपने अनूठे खट्टे-मीठे संबंधों को साकार किया था और दर्शकों ने इन दोनों के बेहतरीन अभिनय का आनंद उठाया। दोनों के बीच परदे पर कजिन भाइयों वाला यह रिश्ता, परदे के बाहर भी बखूबी नजर आता है।  

इस पर रोशनी डालते हुए, एक्टर अंशुमन पुष्कर ने कहा, “रॉकी और सनी स्कूल ड्रॉप-आउट हैं और उन्होंने जिंदगी को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की। यह रिश्ता बड़ा ही वास्तविक नजर आता है, क्योंकि स्पर्श और मैं केवल बाहरी रूप से नहीं बल्कि बहुत ही गहराई से जुड़े हैं। परदे के बाहर भी हम भाई जैसे ही हैं।“
उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, “सीजन 1 की शूटिंग के दौरान हमारे बीच काफी अच्छा रिश्ता बन गया था। हमारा रिश्ता भाईचारे वाले प्यार में तब्दील हो गया। परदे के बाहर भी वह जारी है। मैं उन्हें अपना छोटा भाई मानता हूं और वह एक बड़े भाई की तरह मुझ पर भरोसा करते हैं। मुझे तो हमारा यह रिश्ता, ‘जय वीरू’ जैसा लगता है”। उन्होंने हंसते हुए यह बात कही। 

ऐसी कौन-सी चीज है जो अंशुमन और उनके रिश्ते को खास बनाती है, इस बारे में स्पर्श श्रीवास्तव कहते हैं, “हम दोस्त नहीं बल्कि एक परिवार की तरह हैं। मैं उनकी कला और काम को लेकर उनके सिद्धांतों के साथ सबसे ज्यादा एक नेक इंसान के रूप में उनकी कद्र करता हूं। मैं बड़ा आभारी हूं कि जामताड़ा में काम करने के दौरान मुझे यादगार अनुभव मिले, जो ताउम्र मेरे साथ रहेंगे। इससे ज्यादा और मैं क्या मांग सकता हूं।“

अजीत अंधारे, वायकॉम 18 स्टूडियोज के टिपिंग प्वाइंट द्वारा निर्मित, नेटफ्लिक्स का 'जामताड़ा’ सीजन 2 का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सौमेंद्र पाधी ने किया है। त्रिशांत श्रीवास्तव द्वारा लिखे गए इस शो में स्पर्श श्रीवास्तव, अंशुमन पुष्कर, मोनिका पंवार, अमित सियाल, दिब्येंदु भट्टाचार्य, अक्षा परदासानी, रवि चाहर और सीमा पाहवा मुख्य भूमिकाओं में हैं।  
 
देखिए, 23 सितंबर से ‘जामताड़ा’ सीजन 2 सिर्फ नेटफ्लिक्स पर

Mamta Choudhary Bolly Chakkar is world of Bollywood, Celeb Gossips, Movie Reviews, Television and Music.