मुंबई : फिल्म 'आइरा' में प्रभुख किरदार निभाने वाले अभिनेता रोहित बोस रॉय हैं जो पहले भी कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इस फ़िल्म को लेकर रोहित काफी उत्साहित हैं जो उनके जन्मदिन 5 अप्रैल से एक दिन पहले 4 अप्रैल 2024 को रिलीज़ हो रही है।
रोहित रॉय ने बताया कि एआई पर बनी यह फ़िल्म मेरे लिए बहुत खास है जहां मैं सेंट्रल किरदार जी रहा हूँ। इस तरह के जॉनर का सिनेमा करना और लगभग पूरी फिल्म वीएफएक्स के माध्यम से करना मेरा पहला अनुभव था। मेरे बहुत सारे सीन वीएफएक्स के हैं, जहाँ मुझे हवा में डायलॉग बोलना था। किसी से बात करनी है मगर सामने कोई नहीं है। मेरे किरदार का नाम हरि सिंह है अगर आप उसे उल्टा करेंगे तो आइरा होगा। मैं आइरा नामक ऐप क्रिएट करता हूँ जिससे कुछ भी रिक्रिएट किया जा सकता है। अगर यह ऐप गलत इंसान के हाथ में पड़ जाए तो क्या अंजाम होगा? फ़िल्म इसी बारे में है।"
रोहित रॉय ने आगे कहा कि 5 अप्रैल को मेरा बर्थडे है और 4 अप्रैल को फ़िल्म रिलीज़ करके निर्देशक सैम भट्टाचार्जी मुझे बेहतरीन बर्थडे गिफ्ट दे रहे हैं। पूरी फिल्म मेरे कंधों पर है। फ़िल्म एआई के बैकड्रॉप पर है मगर इसमे रोमांस, ड्रामा, रोमांच, गाने सबकुछ हैं। फ़िल्म का सस्पेंस जबरदस्त है। अंतिम पांच मिनट का क्लाइमेक्स दर्शकों को देखना होगा। लंदन में इसकी शूटिंग का अनुभव यादगार रहा। करिश्मा कोटक बेहतरीन अदाकारा हैं, उनके साथ वर्किंग एक्सपीरियंस कमाल का रहा।"