हिंदी फिल्म 'संत तुकाराम' से अभिनेता सुबोध भावे का फर्स्ट लुक आया सामने, निर्देशक आदित्य ओम ने महान संत की जीवनी का किया चित्रण
बॉलीवुड में पिछले कुछ वर्षों में बायोपिक मूवीज़ का एक दौर चल रहा है। उसी कड़ी में अब महाराष्ट्र के महान संत तुकाराम पर एक बेहतरीन फ़िल्म जल्द देखने को मिलेगी।पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक आदित्य ओम द्वारा निर्देशित फिल्म 'संत तुकाराम' में मराठी संत की भूमिका मराठी सिनेमा के सुपरस्टार और बायोपिक किंग सुबोध भावे ने निभाई है।
बहुत जल्द आने वाली हिंदी फीचर फिल्म 'संत तुकाराम' से अभिनेता सुबोध भावे का फर्स्ट लुक सामने आते ही चर्चा का विषय बन गया है। अपनी पहली हिंदी फीचर फ़िल्म में ऐतिहासिक भूमिका को लेकर अभिनेता काफी उत्साहित हैं। निर्देशक आदित्य ओम, जो साउथ फिल्मों के भी जाने माने अभिनेता हैं, का कहना है कि आधुनिक समय में संत तुकाराम पर फिल्म बनाना एक बड़ी चुनौती रही है। उन्हें इस बात का भी दुख है कि हिंदी सिनेमा ने इतने महान संत पर आजतक कोई उल्लेखनीय फिल्म नहीं बनाई।
गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है। फिल्म में मुख्य अभिनेत्री शीना चौहान हैं, साथ ही शिशिर शर्मा, 'मास्साब' फिल्म फेम शिवा सूर्यवंशी, गौरी शंकर सिंह, रूपाली जाधव, हेमल धारिया, राहुल सिंह, योगेश पंडित, मनवीर चौधरी, किरण पाटिल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं जबकि संजय मिश्रा, अरुण गोविल, ललित तिवारी, डीजे अकबर सामी, हेमंत पांडे, गणेश यादव और अन्य विशेष भूमिका में दिखाई देंगे।
निर्माता पी गौतम की यह फ़िल्म कर्जन फिल्म्स और पुरुषोत्तम स्टूडियोज के बैनर तले बनी है। फ़िल्म के संगीतकार रवि त्रिपाठी, वीरल - लवन, निखिल कामथ हैं