वेस्टर्न थीम पर ब्लैक वन पीस ड्रेस कोड में मिस व मिसेज कैटेगरी की मॉडल्स ने पेश की अपने सेलेक्शन की दावेदारी

Nov 3, 2022 - 14:11
 0
वेस्टर्न थीम पर ब्लैक वन पीस ड्रेस कोड में मिस व मिसेज कैटेगरी की मॉडल्स ने पेश की अपने सेलेक्शन की दावेदारी
वेस्टर्न थीम पर ब्लैक वन पीस ड्रेस कोड में मिस व मिसेज कैटेगरी की मॉडल्स ने पेश की अपने सेलेक्शन की दावेदारी

राजधानी जयपुर में रविवार को मानसरोवर शिप्रा पथ स्थित अपेक्स वुमन यूनिवर्सिटी में कल्याण एन्ड संस प्रोडक्शन हाउस की ओर से आयोजित किए जा रहे नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट क्वीन ऑफ इंडिया सीजन 2 के पहले ऑडिशन का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर सहित कोटा, अजमेर, बीकानेर, सीकर, जोधपुर व अन्य शहरों से आईं 100 से अधिक मिस व मिसेज कैटेगरी की फीमेल्स मॉडल्स ने रैम्प वॉक कर अपने सिलेक्शन की दावेदारी पेश की। 

शो डायरेक्टर मोनू वर्मा ने बताया कि यह इस पेजेंट का दूसरा सीजन है और इस सीजन का यह पहला ऑडिशन है। इसके बाद अभी पाँच ऑडिशन राउंड्स का आयोजन किया जाएगा। इस पहले ऑडिशन में पूरे राजस्थान से मॉडल्स इस पेजेन्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए जयपुर आईं हैं। सभी मॉडल्स ने वेस्टर्न थीम पर ब्लैक वन पीस ड्रेस कोड में पहले रैंप वॉक और बाद में सिंगिंग, डांसिंग व अन्य एक्टिविटीज से जजेज को इम्प्रेस किया। मिस कैटेगरी की 40 और मिसेज कैटेगरी के 30 मॉडल्स ने इस ऑडिशन में हिस्सा किया। इस ऑडिशन के बाद में टैलेंट राउंड, पोर्टफोलियो शूट, लुक लॉन्च, फिटनेस व मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया जाएगा। इसी साल दिसंबर के अंत में इस पेजेंट के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन किया जाएगा। 

इस ऑडिशन के दौरान प्रेरणा मंडलोई, खुशबू जोशी, साक्षी तिवारी, नेहा खान, अपूर्वा गोस्वामी और प्रियंका शर्मा ने जूरी की भूमिका में पार्टिसिपेंट्स के टैलेंट को परखा।

ऑडिशन में गेस्ट के तौर पर ऑडिशन के दौरान गेस्ट के तौर पर महेंद्र हिंगोनिया, नवीन सिंघल, प्रमोद गोयल, जितेंद्र माहेश्वरी और पवन भिंडा मौजूद रहे।

Mamta Choudhary Bolly Chakkar is world of Bollywood, Celeb Gossips, Movie Reviews, Television and Music.