मिमोह चक्रवर्ती पहली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'ओय भूतनी के' में आएंगे नज़र

इस फ़िल्म के निर्माता जसपाल सिंह पी घुनिया, राजेश शाक्या, प्रवीण बब्बर सूर्यवंशी और नितिन यू. तिवारी हैं और निर्देशक अजय कैलाश यादव हैं, जिन्होंने फ़िल्म "सिनेमा जिंदाबाद" बनाई थी जिसमे मुकेश भट्ट, राजपाल यादव, रंजीत बेदी, पंकज बैरी जैसे एक्टर्स थे। 

Apr 19, 2024 - 14:10
 0
मिमोह चक्रवर्ती पहली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'ओय भूतनी के' में आएंगे नज़र
मिमोह चक्रवर्ती पहली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'ओय भूतनी के' में आएंगे नज़र
मुंबई : मिथुन चक्रवर्ती के पुत्र मिमोह चक्रवर्ती पहली बार एक हॉरर कॉमेडी फिल्म "ओय भूतनी के" में नजर आएंगे। विज़न मोशन फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फ़िल्म जुलाई तक रिलीज की जाएगी जिसमें मिमोह चक्रवर्ती के अलावा आदित्य कुमार, निकिता शर्मा, डायना खान, रोहित सूर्यवंशी, अमित सिन्हा, जितेंद्र यादव और जीत राय जैसे कलाकारों ने काम किया है। 
 
इस फ़िल्म के निर्माता जसपाल सिंह पी घुनिया, राजेश शाक्या, प्रवीण बब्बर सूर्यवंशी और नितिन यू. तिवारी हैं और निर्देशक अजय कैलाश यादव हैं, जिन्होंने फ़िल्म "सिनेमा जिंदाबाद" बनाई थी जिसमे मुकेश भट्ट, राजपाल यादव, रंजीत बेदी, पंकज बैरी जैसे एक्टर्स थे। 
 
"ओय भूतनी के" फ़िल्म का नाम जितना अनोखा है इसकी कहानी इतनी ही अलग और युवाओं को आकर्षित करने वाली है। फ़िल्म में हास्य और डर का अद्भुत मिश्रण है।
 
फ़िल्म "ओय भूतनी के" डीओपी नरेन गेड़िया, कोरियोग्राफर राजू राय, संगीतकार आसिफ चांदवानी एवं अभिषेक-अमोल हैं जबकि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर्स नक्काश अज़ीज़ और यासिर देसाई ने फ़िल्म के गाने गाए हैं। फ़िल्म जगत के विख्यात एडिटर अशफाक मकरानी ने इस फ़िल्म को एडिट किया है।
Mamta Choudhary Bolly Chakkar is world of Bollywood, Celeb Gossips, Movie Reviews, Television and Music.