हर तरह के इमोशन में इंसान को सुकून देता है संगीत : संगीतकार शाहजहां शेख सागर

Feb 2, 2023 - 15:46
 0
हर तरह के इमोशन में इंसान को सुकून देता है संगीत : संगीतकार शाहजहां शेख सागर
हर तरह के इमोशन में इंसान को सुकून देता है संगीत : संगीतकार शाहजहां शेख सागर
मुंबई : संगीत का शौक ऐसा होता है कि इंसान जल्दी इसके जादू से निकल ही नहीं पाता है। कुछ ऐसा ही म्युज़िक का खुमार म्युज़िक डायरेक्टर शाहजहां शेख सागर के सिर चढ़कर बोलता है। उन्हें संगीत का जुनून है और वर्षो से वह गीत संगीत से जुड़े हुए हैं। 
      कोलकाता के रहने वाले संगीतकार शाहजहां शेख सागर ने शास्त्रीय संगीत की बाकायदा तालीम हासिल की है। उनके गुरु पियूष कांतपाल से उन्होंने काफी कुछ सीखा। कई संगीतकारों के साथ 1991 से 2000 तक उन्होंने असिस्टेंट और एसोसिएट के तौर पर कार्य किया। फिर उनकी संगीत यात्रा में एक ब्रेक आ गया और कई वर्षों के अंतराल के बाद 2014 से उन्होंने फिर से संगीत के क्षेत्र में कदम रखा। कई अल्बम और फिल्मों के द्वारा अपने संगीत को लोगों तक पहुंचाया।
     वह कहते हैं "संगीत एक मेडिसिन के रूप में इंसान को सहारा देता है। कोई प्यार में हो, या किसी का दिल टूट गया हो, हर तरह के इमोशन में म्युज़िक एक सुकून का काम करता है। हम संगीत के जरिये लोगों के दिलों में उतरना चाहते हैं।"
    किस सिंगर के साथ काम करने में वह सहज महसूस करते हैं, शाहजहां शेख सागर कहते हैं "हमने आशा भोंसले, कुमार शानू, अल्का याग्निक, जुबीन नौटियाल, शान, श्रेया घोषाल सहित ढेरों सिंगर्स के साथ काम किया, मगर राज बर्मन, जुबीन नौटियाल, कुमार शानू के साथ काम करने का अपना एक अलग आनंद होता है, इनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है। पहले की मेलोडो गीतों का जादू आज भी बरकरार है। आप देखिए रफ़ी साहेब के गाने, मुकेश, मन्नाडे, किशोर कुमार जी के गाने, 90 के दशक के गीत आज भी लोगों के दिल दिमाग मे गूंजते रहते हैं।"
     कुछ दिन पहले उनकी फिल्म डेढ़ लाख का दूल्हा, जी लेने दो एक पल और ज़ी म्यूजिक के एल्बम आ भी जाओ ना, जिस वक़्त तेरा चेहरा और खान साहेब की पार्टी है इस तरह के प्रोजेक्ट आ चुके हैं जिसके गाने गए है सिंगर अमित मिश्रा, नकाश अज़ीज़, रितु पाठक, तरन्नुम मालिक, श्रेया घोषाल, पालक मुछाल और अरमान मालिक और  कई  फिल्में आ रही हैं, इनके आने वाले फिल्म  लव स्कोप जिनके निर्देशक है सनी कुमार और निर्माता है प्रवीण भाई पटेल है ये फिल्म बहुत जल्द सिनेमा घरो में रिलीज़ हो जाएगी।
     राज बर्मन, यासिर देसाई, जुबीन के साथ वह कई प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं। जी म्युज़िक से शाहजहां शेख सागर* का एक सॉन्ग आने वाला है, जिसके सिंगर राज बर्मन, हरमान नाज़िम, निर्देशक सनी कुमार, गीतकार अहमद सिद्दीकी और रहीमा ए सिद्दीकी हैं। ये बहुत ही मेलोडियस सॉन्ग है जो दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगा।
Mamta Choudhary Bolly Chakkar is world of Bollywood, Celeb Gossips, Movie Reviews, Television and Music.