निर्माता झूलन प्रसाद गुप्ता महाराष्ट्र गौरव अवार्ड 2023 से सम्मानित

मुंबई, 12 फरवरी  2023 : फ़िल्म निर्माता झूलन प्रसाद गुप्ता को मिड डे महाराष्ट्र गौरव अवार्ड २०२३ से सम्मानित किया गया । महाराष्ट्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी के द्वारा झूलन प्रसाद गुप्ता को आयकोनिक फ़िल्म निर्माता का पुरस्कार दिया हैं । झूलन प्रसाद गुप्ता को उनकी हालिया प्रदर्शित फ़िल्म गांधी […]

Feb 13, 2023 - 18:25
Feb 13, 2023 - 18:27
 0
निर्माता झूलन प्रसाद गुप्ता  महाराष्ट्र गौरव अवार्ड 2023 से सम्मानित
मुंबई, 12 फरवरी  2023 : फ़िल्म निर्माता झूलन प्रसाद गुप्ता को मिड डे महाराष्ट्र गौरव अवार्ड २०२३ से सम्मानित किया गया । महाराष्ट्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी के द्वारा झूलन प्रसाद गुप्ता को आयकोनिक फ़िल्म निर्माता का पुरस्कार दिया हैं । झूलन प्रसाद गुप्ता को उनकी हालिया प्रदर्शित फ़िल्म गांधी गोडसे एक युद्ध के लिए सम्मानित किया गया ।  फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपदे के साथ ही समाज के अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को महाराष्ट्र गौरव अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया
इस अवसर पर झूलन प्रसाद गुप्ता (जी पी गुप्ता ) ने कहा कि ” मैं इस सम्मान के लिए अपनी पूरी टीम की तरफ से सबको धन्यवाद कहना चाहता हूँ । फ़िल्म गांधी गोडसे एक क्रांतिकारी विचार को केंद्र में रखकर बनाई गई हैं मुझे विश्वास हैं कि भविष्य में भी यह फिल्म समाज में  एक घटना के दूसरे पक्ष को सामने लाएगी फ़िल्म को समीक्षक और दर्शकों ने बहुत पसंद किया हैं हम जल्द ही फ़िल्म को ओटीटी पर रिलीज करेंगे
इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि “समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य करने वालों से मिलना हमेशा अच्छा लगता हैं मैं सबको बधाई देना चाहता हूँ साथ ही सभी विजेताओं  को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ और आशा करता हूँ की वह अपने अपने क्षेत्र में और भी बढ़िया कार्य करेंगे ।
गया के पंचानपुर के एक गरीब परिवार में जन्मे जे पी गुप्ता चाहते थे की सिविल सर्विस सेवा में जाना चाहते थे लेकिन रुपयों की कमी के चलते उन्होंने आयआयईटी , चार्टेड इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए मद्रास चले गए। यहाँ पर भी पैसों की किल्लत ने उन्हें सिनेमा से मिलवाया ।  पढ़ाई से समय बचने के बाद झूलन प्रसाद गुप्ता फिल्मों की शूटिंग में चले जाते थे और  छोटे किरदार से वह अपने दैनिक खर्चे मैनेज करते थे झूलन प्रसाद गुप्ता का फ़िल्मों में दिलचस्पी का सफ़र  यही से शुरू होता हैं उन्होंने तय किया था वह इस फ़िल्म में कुछ बड़ा करेंगे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद झूलन प्रसाद गुप्ता ने अपना आगे का सफ़र बतौर इंजीनियर शुरू किया लेकिन एक फ़िल्म निर्माता के रूप में अपने गांधी गोडसे के साथ अपने सपने को साकार किया
जेपीजी  प्रोडक्शन के बैनर तले गांधी गोडसे एक युद्ध के बाद अब जे पी गुप्ता  जल्द ही एंटर्टेन्मेंट प्लेटफार्म फ़न प्राइम  एंटर्टेन्मेंट लेकर आ रहे हैं ।
Mamta Choudhary Bolly Chakkar is world of Bollywood, Celeb Gossips, Movie Reviews, Television and Music.