राज कुमार हिरानी को इंडस्ट्री में पूरे हुए शानदार 20 साल

फिल्ममेकर राज कुमार हिरानी इन दिनों अपने निर्देशन में बनी मच अवेटेड फिल्म 'डंकी' को लेकर छाए हुए हैं।

Dec 19, 2023 - 14:58
 0
राज कुमार हिरानी को इंडस्ट्री में पूरे हुए शानदार 20 साल
राज कुमार हिरानी को इंडस्ट्री में पूरे हुए शानदार 20 साल
डंकी के लिए हर किसी को बेकरार करने वाले राज कुमार हिरानी के 20 सालों का मनाइए जश्न, 'मुन्नाभाई एम. बी. बी. एस' के साथ शुरू किया था अपना शानदार करियर
 
फिल्ममेकर राज कुमार हिरानी इन दिनों अपने निर्देशन में बनी मच अवेटेड फिल्म 'डंकी' को लेकर छाए हुए हैं। और दर्शक बस ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर 'डंकी' के साथ इस बार डायरेक्टर क्या कुछ खास उनके लिए लेकर आ रहे हैं। ऐसे में फैन्स की ये बेकरारी समझी भी जा सकती है क्योंकि राजकुमार हिरानी ने 2003 से अपने दर्शकों के दिलों को लगातार छूआ है। अपने करियर की शुरूआत से ही वो एक ऐसे स्टोरीटेलर के रूप में सामने आए जो ह्यूमन इमोशन्स के हर पहूल को समझता और उसे स्क्रीन्स पर उतारने की कला में माहिर था। जी हां, ये राज कुमार हिरानी ही हैं जिन्होंने देश को मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस जैसी कल्ट कॉमेडी फिल्म दी और अपने सिनेमाई सफर की एक शानदार स्टार्ट की। आज उन्हें बतौर फिल्म मेकर अपना डेब्यू करें 20 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन इन सालों में दर्शकों को अपनी कहानी के साथ जोड़े रखने के उनके जज्बे में जरा भी कमी नहीं आई।
 
यही नहीं, राजकुमार हिरानी इंडस्ट्री में 100℅ सक्सेस रेट वाले एकमात्र निर्देशक हैं। 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.' के ठीक बाद, वह 'लगे रहो मुन्ना भाई', '3 इडियट्स', 'पीके' और 'संजू' लेकर आए और इसमें कोई संदेह नहीं है, ये सभी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर और वास्तव में प्रतिष्ठित फिल्में हैं जो अभी भी जनता के दिलों में ताज़ा और जिंदा हैं। यह कहते हुए कि उनकी नजर इंसानों के हर पहलू पर है, विपरीत परिस्थितियों से लेकर उनके अच्छे पलों तक, सब कुछ आप राजकुमार हिरानी के सिनेमा में देख सकते हैं।
 
इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनका कहानियां सुनाने का एक अलग ही अंदाज हैं जो उन्हें एक अलग लीग में खड़ा करता है। जिस तरह से राजकुमार हिरानी किसी फिल्म को स्क्रीन पर लाते हैं, वह सुचमुच ह्यूमर और इमोशन्स के सही मेल के साथ बेहद खास बन जाती है और दिलों को छू जाती है।
 
तो, अब 20 साल पूरे हो चुके हैं राजकुमार हिरानी को अपनी पहली फिल्म दिए हुए जो आज भी एक एवरग्रीन क्लासिक बनी हुई है। वहीं दर्शकों को हमेशा यह देखने का इंतजार रहता है कि वो नेक्स्ट स्क्रीन पर क्या जादू बिखेरने वाले हैं और इस बार ये और भी खास हो गया है क्योंकि वो शाहरुख खान के साथ 'डंकी' ला रहे हैं, जो दोनों का एक साथ पहला सहयोग है। जबकि लबें समय से दोनों के बीच कोलेबोरेशन होते होते रह जा रहा था जिस बात का खुलासा खुद 'डंकी' एक्टर ने हाल में किया था। खैर, डंकी ड्रॉप 4 के ट्रेलर और गानों ने पहले ही राजकुमार हिरानी के दुनिया की खूबसूरत झलक पेश कर चुके है। अब बस इंतजार है तो फिल्म के थिएटर्स में आना का जो जल्द खत्म हो जाएगा।
 
 
Mamta Choudhary Bolly Chakkar is world of Bollywood, Celeb Gossips, Movie Reviews, Television and Music.