शेमारू भक्ति यूट्यूब चैनल पर अब ‘संगीतमय श्रीमद्भगवद गीता पाठ’

Jan 3, 2024 - 13:16
 0
शेमारू भक्ति यूट्यूब चैनल पर अब ‘संगीतमय श्रीमद्भगवद गीता पाठ’
शेमारू भक्ति यूट्यूब चैनल पर अब ‘संगीतमय श्रीमद्भगवद गीता पाठ’
 
मुंबई  : मोक्षदा एकादशी, जिसे गीता जयंती के रूप में भी जाना जाता है, इस दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को श्रीमद्भगवद गीता की गहन शिक्षा दी थी। इस विशेष अवसर पर, माना जाता है कि संपूर्ण श्रीमद्भगवद गीता के पाठ को सुनने मात्रा से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है और जीवन में समृद्धि आती है।
     गीता जयंती के पावन अवसर पर शेमारू भक्ति यूट्यूब चैनल ने संगीतमय श्रीमद्भगवद गीता पाठ का लाइव स्ट्रीमिंग किया। अब इन अध्यायों को सुनने के लिए, आप शेमारू भक्ति यूट्यूब चैनल पर लॉग इन कर सकते हैं।
यह अपनी तरह की पहली संगीतमय धार्मिक प्रस्तुति है, जिसे गुरुजी श्री जी. नारायण के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है। इसमें भारत के दिग्गज गायकों की आवाजें शामिल हैं, जिनमें श्री कृष्ण के रूप में सुरेश वाडकर, अर्जुन के रूप में रूप कुमार राठोड और संजय के रूप में संज-वी शामिल हैं। 
Mamta Choudhary Bolly Chakkar is world of Bollywood, Celeb Gossips, Movie Reviews, Television and Music.