"खेला होबे” की राष्ट्रपति भवन में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

Feb 25, 2023 - 18:15
 0
"खेला होबे” की राष्ट्रपति भवन में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
"खेला होबे” की राष्ट्रपति भवन में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
मुंबई :  अभिनेत्री मुग्धा गोडसे और स्वर्गीय अभिनेता ओम पुरी स्टारर, निर्देशक सुनील सी सिन्हा की फ़िल्म  “खेला होबे” इस सप्ताह सिनेमागृह रिलीज हो गई हैं फ़िल्म को समीक्षक के साथ ही दर्शकों का भी प्यार मिला हैं अब फ़िल्म से जुड़ी बड़ी खबर यह है कि राष्ट्रपति भवन से इस फ़िल्म को स्क्रीनिंग के लिए विशेष लिए फ़िल्म निर्माता और निर्देशक को आधिकारिक रूप से ईमेल किया गया हैं । 

फ़िल्म को अग्रणी सिनेमा टेक्नोलॉजी कंपनी यूनाइटेड मीडिया वर्क्स  ( यूएमडबल्यू )  ने देशभर के १५० से अधिक सिनेमागृह में रिलीज किया हैं  पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनावी नारे खेला होबे को पूरे देश में सुर्ख़ियों मिली थी अब इस राजनीतिक स्लोगन से प्रभावित फिल्म खेला होबे की कहानी  और संवाद रवि कुमार ने लिखे हैं और निर्मात्री कुमारी मंजू हैं।   

निर्देशक  सुनील सी सिन्हा बताते हैं “ हमें राष्ट्रपति भवन से आधिकारिक ईमेल और फ़ोन आया। अधिकारियों ने बताया की महामहिम राष्ट्रपति और अन्य वरिष्ठ अधिकारी फ़िल्म खेला होबे को देखने चाहते हैं हमने २६ फ़रवरी को दिन में दो शोज़ की स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में आयोजित की हैं  यह मेरी पूरी टीम के लिए सम्मान और गर्व के क्षण हैं ” 

आशीष भंडारी और सचिन भंडारी को-फाउंडर एंड ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर , यूनाइटेड मीडिया वर्क्स ने कहा कि  "हमने खेला होबे को एक स्ट्रेटजी के साथ रिलीज किया हैं यह हम सब को उत्साहित करनेवाली खबर हैं  फ़िल्म की स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में हो रही हैं  थीम आर्ट्स इंटरनेशनल और सुनील सी सिन्हा प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित फ़िल्म खेला होबे की निर्मात्री  कुमारी मंजू हैं और प्रेजेंटर कथा और संवाद रवि कुमार फिल्म के निर्देशक सुनील सी सिन्हा हैं।
Mamta Choudhary Bolly Chakkar is world of Bollywood, Celeb Gossips, Movie Reviews, Television and Music.